उत्तर प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को छात्रों के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा। राहुल से मुखातिब हुए छात्रों ने उनसे सीधे पूछा कि आखिर महंगाई और भ्रष्टाचार इतनी तेजी से क्यों बढ़ रहा है। और विकास के नाम पर आप क्या कर रहे हैं। जवाब में राहुल खामोश थे ,हारे हुए नजर आ रहे थे |
Wednesday, January 12, 2011
राहुल ने जवाब दिया: अगर आप करियर बनाना चाहते हैं, तो बेहतर होगा कि आप एमबीए, बीबीए या इंजीनियरिंग करें
11:36 PM
shailendra gupta
उत्तर प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को छात्रों के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा। राहुल से मुखातिब हुए छात्रों ने उनसे सीधे पूछा कि आखिर महंगाई और भ्रष्टाचार इतनी तेजी से क्यों बढ़ रहा है। और विकास के नाम पर आप क्या कर रहे हैं। जवाब में राहुल खामोश थे ,हारे हुए नजर आ रहे थे |
ये कांग्रेस का नया चेहरा था ,बनारस ,इलाहाबाद लखनऊ हर जगह मीडिया का प्रवेश प्रतिबंधित था।वजह ? सिर्फ कांग्रेस जानती है | लंबी कतारों में लगने के बाद जब छात्र पूरे उत्साह के साथ राहुल गांधी से मुखातिब हुए तो उन्हें सिर्फ निराशा ही हाथ लगी। लखनऊ में पहले राहुल गांधी का लेक्चर हुआ, जिसमें उन्होंने देश के निर्माण में युवाओं की भागीदारी पर व्याख्यान दिया। इसके बाद करीब 45 मिनट का प्रश्नोत्तर सत्र चला, जिसमें वो छात्रों के कई सवालों के जवाब देने में नाकाम साबित हुए।
सभागार में मौजूद छात्र अभिषेक राय ने वनइंडिया को फोन पर बताया कि महंगाई रोकने के लिए केंद्र सरकार की भूमिका पर किए गए सवाल पर राहुल गांधी पहले तो चुप रहे। फिर राहुल गांधी ने जवाब दिया महंगाई अब वैश्विक अर्थ व्यवस्था पर निर्भर करती है, लिहाजा हम कुछ नहीं कर सकते। हमारी सरकार सिर्फ जरूरी वस्तुओं के दाम कम कर सकते हैं। राहुल ने अंत में राज्य सरकारों पर इसका ठीकरा फोड़ दिया।
अगला सवाल भ्रष्टाचार को लेकर था। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि भ्रष्टाचार आज पूरे देश की समस्या बन चुका है और वो तभी कम होगा जब युवा राजनीति में आएंगे। लिहाजा मैं आपसे अपील करता हूं, कि आप राजनीति में आएं और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि भारत का स्वस्थ्य निर्माण युवाओं के राजनीति में आने से ही हो सकता है।
एक छात्र ने जब यह पूछा कि राजनीति में करियर की क्या गारंटी है? तो राहुल ने जवाब दिया, “अगर आप करियर बनाना चाहते हैं, तो बेहतर होगा कि आप एमबीए, बीबीए या इंजीनियरिंग करें। राजनीति में आने के लिए आपको कई सारे बलिदान देने होंगे। 1000 लोगों में से एक ही सफल हो पाता है। लिहाजा हर बार सफलता की उम्मीद न लगाएं।”
इसी क्रम में छात्रों ने जब उत्तर प्रदेश के हालात और बेरोजगारी पर सवाल पूछा तो राहुल ने जवाब दिया, “उत्तर प्रदेश की सरकार मैने नहीं चुनी है, आपने सरकार चुनी है, तो भोगना आप ही को पड़ेगा। इसलिए सरकार चुनते वक्त सही निर्णय जरूरी है। हमारी सरकार होती तो हम जरूर कुछ कर सकते थे।”
कुल मिलाकर राहुल के इस प्रकार के घुमावदार जवाब से छात्र संतुष्ट नहीं हुए। राहुल गांधी को लखनऊ में भी विरोध का सामना करना पड़ा। संवाद सत्र में अंदर नहीं पहुंच पाने पर कई छात्रों ने वहां हंगामा और विरोध प्रदर्शन भी किया। साथ ही राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
वहीँ इलाहाबाद में विरोध प्रदर्शन के दौरान एकबारगी तो राहुल की सुरक्षा ही खतरे में पड़ गई थी जब विरोध कर रहे छात्र उनकी कार को रोककर उस पर चढ़ गए. इस दौरान कुछ देर के लिए स्थानीय पुलिस निष्क्रिय और एसपीजी बेबस नजर आई. सपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राहुल ‘वापस जाओ’ के नारे लगाए. वे इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र संघ को बहाल कराने में ‘असफल’ रहने के कारण कांग्रेस नीत संप्रग सरकार का विरोध कर रहे थे.
पुलिस ने कहा कि इससे कांग्रेस समर्थकों का एक समूह क्रोधित हो गया जो राहुल के स्वागत में सड़क किनारे खड़े थे और जल्द ही दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई. उन्होंने कहा कि ‘स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.’ पार्टी की छात्र इकाई एनएसयूआई द्वारा आयोजित समारोह में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस महासचिव यहां आए थे. अगले वर्ष उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए राहुल कांग्रेस से ज्यादा से ज्यादा युवकों को जोड़ना चाहते हैं.
समारोह मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में हो रहा है जो अपनी स्थापना का 50वां वर्ष मना रहा है. राहुल का यहां पांच सौ से ज्यादा छात्रों के समूह से संवाद करने का कार्यक्रम था. राहुल के पहुंचने से सिर्फ आधे घंटे पहले समाजवादी युवजन सभा का एक समूह एमएनएनआईटी परिसर के नजदीक पहुंचा जहां एसपीजी शनिवार से डेरा डाले हुए हैं और आज सुबह से वहां आम आदमी के लिए प्रवेश निषेध था. मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में हुए समारोह में राहुल को इंजीनियरिंग संस्थान के अधिकारियों और एनएसयूआई नेताओं ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया और उन्हें शॉल भेंट की. बाद में उन्होंने एमएनएनआईटी के 500 से ज्यादा छात्रों के साथ संवाद किया . इससे पहले जब राहुल का काफिला बामरालु हवाई अड्डे से एमएनएनआईटी परिसर की ओर जा रहा था तो बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने सड़क किनारे काले झंडे दिखाए और कांग्रेस महासचिव के ‘वापस जाने’ को लेकर नारे लगाए.