यह सर्व विदित है कि कांग्रेस और करप्शन का तो चोली दामन का साथ है | राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी द्वारा संविधानेत्तर शक्ति केंद्र के रूप में काम करना इस देश की जनता के साथ एक बड़ा धोका नहीं तो और क्या है | क्या युवा कांग्रेस का चेहरा बनकर युवाओं को लुभाने की कोशिश करने वाले राहुल गाँधी बताएँगे कि उनके कठपुतली प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के अर्थशास्त्री होने के बावजूद हवाला घोटाला और सत्यम घोटाला कैसे हुआ ? यह कांग्रेस और यूपीए सरकार ही थी जिसने गेहूँ निर्यात में घोटाला किया और अभी चुनाव से ठीक पहले इस्राइल से रक्षा सौदे में घोटाला सुर्खियों में है |
क्या शिबू सोरेन और लालू प्रसाद यादव राहुल गाँधी के लिए नैतिकता के प्रतीक हैं ? ऐसे में युवा शक्ति के रूप में कांग्रेस द्वारा राहुल गाँधी को आगे कर भ्रष्टाचार एवं गरीबी जैसे मुद्दों पर बयान जान बुझ कर दिलवाया इस मध्य- प्रदेश की छः करोड़ जनता का घोर अपमान है क्योकि लम्बे समय तक इस राज्य में सिर्फ कांग्रेस ही सत्ता पर काबिज़ रही है | मैं तो दिन-रात इस प्रदेश को कैसे विकास की गति में सबसे आगे रखा जाये सिर्फ इसी के लिए ही सकारात्मक चिंतन करता हूँ, कांग्रेस को यह बात समझनी होगी की हमारी विकासपरक शासन के मुद्दे को लेकर ही सत्ता में पुनः वापसी हुई है | मैं इस देश की युवा शक्ति के आदर्श के रूप में विवेकानंद का हिमायती हूँ न कि परिवारवाद की परम्परा की पोषक कांग्रेस कि युवा शक्ति के प्रणेता राहुल गाँधी का | भाजपा हर परिवार के युवा को विवेकानंद जी की शक्ति से युक्त कर राष्ट्र निर्माण में बराबर का साझीदार बना आगे बढ़ाने में विश्वास करती है |
वन्देमातरम, जय हिंद
भारत माता की जय