Thursday, January 20, 2011
विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री डा.प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा: यदि राहुल गांधी को हिंदुओं से डर लगता है तो उन्हें पाकिस्तान चला जाना चाहिए
1:18 AM
shailendra gupta
गुमला
रांची एक्सप्रेस
जेहादी आतंकवाद की ओर से लोगों का ध्यान बंटाने के लिए भगवा आतंकवाद का हौवा खड़ा किया जा रहा है। हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकते। यह बात विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री डा.प्रवीण भाई तोगड़िया ने आज स्थानीय परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित श्री हनुमत शक्ति जागरण महायज्ञ को संबोधित करते हुए कही। डा.तोगड़िया ने अपने चिरपरिचित आक्रमक अंदाज में केंद्रीय गृह मंत्री पी.चिदम्बरम को कथित भगवा आतंकवाद के लिए लताड़ते हुए कहा कि समझ में नहीं आता है कि यह बात पाकिस्तान का गृहमंत्री बोल रहा है या भारत का।
क्योंकि पूरे हिंदुस्तान को बदनाम करने का काम या तो पाकिस्तान करता है या उसके एजेंट। डा.तोगड़िया ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि जेहादी आतंकवाद से बड़ा खतरा भगवा आतंकवाद है। यदि राहुल गांधी को हिंदुओं से डर लगता है तो उन्हें पाकिस्तान चला जाना चाहिए। वहां जगह नहीं मिलने पर उन्हें अपने मामा के घर इटली चला जाना चाहिए। डा.तोगड़िया ने कांग्रेस, मुलायम सिंह यादव व सीपीएम पर जेहादी मानसिकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग कश्मीर की स्थिति पर खामोश हैं। गिलानी खुलेआम कश्मीर को पाकिस्तान में मिलाने की बात करता है। वहां के आंतकवादियों को पेंशन दिया जा रहा है। भारतीय संसद पर हमला करने वाले अफजल गुरु को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। वास्तव में आज देश को खतरा जेहादी मानसिकता रखने वालों से है। डा.तोगड़िया ने कहा कि रामजन्म भूमि अयोध्या में ही श्रीराम का मंदिर बनेगा। यह बात साबित हो गयी है कि अयोध्या में ही राम का मंदिर था, जिसे तोड़ कर मस्जिद बनायी गयी थी। यहां बाबर के नाम पर मस्जिद के लिए एक ईट भी नहीं रखने दिया जाएगा। अंत में डा.तोगड़िया ने उपस्थित जनसमूह से राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, भारत हिंदू राष्ट्र है, यही हमारा नारा है व भारत छोड़ो भारत छोड़ो, जेहादियों भारत छोड़ो का नारा लगवाया। इसके पूर्व डा.तोगड़िया को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। सत्यनारायण प्रसाद ने उन्हें तलवार उपहार स्वरूप दी। कार्यक्रम को रामरेखा बाबा, बुधुवा खड़िया, महंत उमाकांत दास, स्वामी कृष्ण चैतन्य जी आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन स्वप्न कुमार राय व धन्यवाद ज्ञापन रवींद्र सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में उद्योगपति रामस्वरूप रूंगटा के अलावा हजारों की संख्या में धर्मप्रेमी लोग शामिल हुए। इनमें वनवासी समाज के पहान, पुजार, बैगा आदि भी शामिल थे।