- With Thanks: Indian Today
Tuesday, January 18, 2011
इंडिया टुडे, एसी नील्सन और ओआरजी मार्ग सर्वे: सबसे ज्यादा नंबर राहुल गांधी को
10:47 PM
shailendra gupta
अपनी दूसरी पारी में देश पर करीब 20 महीने शासन कर चुके यूपीए का भविष्य क्या है. जनता किसे पीएम बनाना चाहती और कौन है देश में सीएम नंबर- वन. आखिर देश का मिज़ाज क्या है. इंडिया टुडे ने एसी नील्सन और ओआरजी मार्ग के साथ मिलकर सर्वे किया तो और पूछा कि आने वाले दिनों में आप प्रधानमंत्री की कुर्सी पर किसे देखना चाहते हैं तो सबसे ज्यादा नंबर राहुल गांधी को मिले, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि राहुल की लोकप्रियता का ग्राफ गिरा है.
बतौर पीएम नरेंद्र मोदी लोगों की दूसरी पसंद अब भी बने हुए हैं. जबकि सोनिया गांधी तीसरे नंबर पर हैं. यानी सोनिया का ग्राफ भी नीचे गिरा है. लालकृष्ण आडवाणी को 7 फीसदी लोग देश का पीएम बनाना चाहते हैं. जबकि मायावती को 6 और नीतीश कुमार को 4 फीसदी लोग इस पद पर बैठाना चाहते हैं. इस बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की लोकप्रियता अपने पुराने फॉर्म में लौट आई है.
इस सर्वे में जब पूछा गया कि अगले लोकसभा चुनाव में किस गठबंधन को वोट देंगे तो यूपीए के पक्ष में ज्यादा लोग सामने आए. लेकिन ये भी साफ हो गया कि लोकसभा में यूपीए की हालत 2009 के मुकाबले कमजोर होगी. दूसरी ओर एनडीए का ग्राफ पहले से ऊपर जा रहा है.