- रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
- संपादनः ए जमाल
Saturday, January 29, 2011
हमें परिवार तंत्र की राजनीति की तस्वीर बदलनी होगी : राहुल गांधी
7:13 AM
shailendra gupta
महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में राहुल गांधी ने कहा, "हमें यह (परिवार तंत्र की राजनीति की) तस्वीर बदलनी होगी. इसलिए सांगठनिक चुनाव कराए जा रहे हैं." राहुल गांधी का कहना है कि इस प्रक्रिया में कोई वंशवादी राजनीति नहीं होगी.
राहुल गांधी ने उस्मानाबाद में अनुसूचित जाति के 700 छात्रों से बात की. उन्होंने माना, "मैं इसलिए राजनीति में हूं क्योंकि मैं गांधी परिवार का सदस्य हूं." बीड़ जिले के एक छात्र ने उनका ध्यान कांग्रेस की युवा शाखा एनएसयूआई की तरफ दिलाया और कहा कि इसके कुछ सदस्य छात्र न होने के बावजूद चुनाव में हिस्सा लेते हैं. राहुल को बताया गया कि यह बात सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी से सामने आई है. इस पर राहुल ने तुरंत किया, "हम ध्यान रखेंगे कि आगे ऐसा न हो."
इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष मनिक राव ठाकरे और युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव सत्वत ने भी हिस्सा लिया.





New Delhi Time