नागपुर पहुंचने के बाद राहुल एक अनुसूचित जनजाति सम्मेलन में हिस्सा लेने हेलीकॉप्टर के जरिए गढ़चिरौली के लिए प्रस्थान कर गए। राहुल बुलढाना में अन्य पिछड़ी जातियों (ओबीसी) के एक सम्मेलन और परभणी में एक अल्पसंख्यक सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे।
एक आधिकारिक घोषणा के अनुसार राहुल शुक्रवार को उस्मानाबाद में अनुसूचित जातियों के एक सम्मेलन, धुले में चुनाव के लिए सम्भावित उम्मीदवारों की बैठक तथा अहमदनगर जिले के शिर्डी में महिलाओं के एक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। राहुल शुक्रवार शाम औरंगाबाद में पार्टी की राज्य इकाई की बैठक में भी हिस्सा लेंगे।
राहुल शनिवार सुबह औरंगाबाद में मीडिया को सम्बोधित करेंगे और उसके बाद तटीय कोकण क्षेत्र के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। इस क्षेत्र में राहुल का पहला पड़ाव ठाणे में होगा, जहां वह पालघर में अनुसूचित जनजाति सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यहां के बाद राहुल निर्वाचित प्रतिनिधियों से मिलने के लिए रायगढ़ के महाड जाएंगे। उसके बाद वह सतारा में खानाबदोश जनजातियों के एक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। पिछले वर्ष सितम्बर में राहुल की महाराष्ट्र यात्रा, कॉलेज के विद्यार्थियों और राज्य के युवकों से मुलाकात के लिए समर्पित थी।