इस दौरान उनके साथ राज्य सरकार का एक प्रतिनिधि (मंत्री) साथ रहेगा। गड़चिरोली में आयोजित आदिवासी युवाओं के समारोह में वे शामिल होंगे। यहां युवाओं से सीधा संपर्क भी साधेंगे, जिसके बाद 11 बजे वापस नागपुर आएंगे तथा विमानतल से ही औरंगाबाद जिले के लिए रवाना होंगे।
हालांकि राहुल गांधी के इस दौरे को काफी गोपनीय रखा गया है, जिससे कोई अधिकारी खुलकर कुछ कहने को तैयार नहीं है। फिलहाल यह स्पष्ट है कि नागपुर में उनका कोई कार्यक्रम नहीं है। जिससे शहर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को उनसे मिलने का मौका नहीं मिल पायेगा।
सूत्रों ने बताया कि वे 28 और 29 जनवरी को भी प्रदेश के अन्य जिलों का दौरा करेंगे। इसमें औरंगाबाद और मुंबई का समावेश है। राहुल गांधी का विदर्भ में यह दूसरा दौरा है। इससे पूर्व वे यवतमाल में किसानों की स्थिति जानने पहुंचे थे। तब कलावती से उन्होंने मुलाकात की थी।
नागपुर में रविभवन में कुछ पल बिताने के बाद वे सीधे दिल्ली रवाना हो गए थे, जिससे इस बार भी कार्यकर्ताओं को निराशा हाथ लगी है।