तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता |
Tuesday, June 14, 2011
सोनिया गांधी से भेंट करना मेरे लिए उचित नहीं: जयललिता
2:39 AM
shailendra gupta
प्रधानमंत्री की ओर से जयललिता को लाने के लिए विशेष कार भेजी गई थी. राजनीतिक हलकों में कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस, एआईएडीएमके से हाथ मिलाने की कोशिश में है.
तमिलनाडु में जीत के बाद सोनिया गांधी ने जयललिता को चाय पर बुलाया था, तभी से ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि कांग्रेस डीएमके की जगह एआईएडीएमके ने नाता जोड़ने की तैयारी में है.
मुलाकात के बाद जयललिता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के विकास में हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
इस दौरान उन्होंने केंद्रीय कपड़ा मंत्री दयानिधि मारन का इस्तीफा भी मांगा. मारन 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में विभिन्न आरोपों का सामना कर रहे हैं.
जयललिता ने करुणानिधि परिवार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में एक ही परिवार का कब्जा. डीएमके में भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा है. उसके कई नेताओं पर केस चल रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि डीएमके अपने किए की सजा भोग रहा है.
गठबंधन संबंधी राजनीतिक अटकलों पर उन्होंने कहा, 'गठबंधन के लिए संप्रग की ओर से किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया.' साथ सोनिया गांधी से मुलाकत न करने के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में जयललिता ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भेंट करना मेरे लिए उचित नहीं क्योंकि उनकी पार्टी का डीएमके के साथ गठबंधन है.'