Monday, June 13, 2011
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का चश्मा गायब
12:29 AM
shailendra gupta
वर्धा, महाराष्ट्र
वर्धा के सेवाग्राम आश्रम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का चश्मा गायब हो गया है। लापरवाही की इंतिहा है कि बापू का चश्मा पिछले दो महीने से गायब है लेकिन किसी को कानोकान खबर तक नहीं थी। आश्रम के 75 साल पूरे होने के अवसर पर बनाई गयी लिस्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि गांधी जी का चश्मा गायब है जिसके बाद अब चश्मे की खोज जारी है।
आश्रम में बापू कुटी में उनकी कई चीजें रखी हैं। चश्मा गायब हुए दो महीने हो गए लेकिन अभी तक इसपर कोई FIR भी दर्ज नहीं की गई। इस पर भी आश्रम की ओर से बयान आया जिसमें खोए चश्मे को डुप्लीकेट बताया जा रहा है। 16 तारीख को इस आश्रम के 75 साल पूरे हो रहे हैं। बापू ने यहां अपनी जिंदगी के महत्वपूर्ण 2588 दिन गुजारे थे।गांधी जी के परपोते तुषार गांधी ने IBN7 से बातचीत में बताया कि उन्हें इस घटना का अभी-अभी पता चला और वो आश्रम से बातचीत करने की कोशिश में हैं। तुषार ने कहा कि अगर ऐसा कुछ हुआ है तो यह हमारे ऐतिहासिक धरोहर को संभालने में हमारी नाकामी को दिखाता है। बात चाहे बापू की हो या अन्य ऐतिहासिक धरोहरों को लेकर हमारे नजरिए और संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयास हमेशा हमारी नाकामियों को ही दिखाते आए हैं। तुषार ने कहा कि यदि खोया हुआ चश्मा डुप्लिकेट भी था तो भी उसका कोई ठोस प्रमाणपत्र होना जरूरी है।
गांधी सेवाग्राम के अध्यक्ष एम एम गडकरी ने बातचीत में कहा कि यह चश्मा ओरिजिनल नहीं था। उनकी बहू निर्मला बेन ने उन्हें यह रखने के लिए दिया था। चूंकि चश्मा ओरिजिनल नहीं था इसलिए हमने उसकी FIR दर्ज नहीं करवाई।