मीटिंग के बाद प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने प्रेसब्रीफिंग में जो कुछ कहा उसमें शब्द तो तीखे नहीं थे, लेकिन बाण बड़े नुकीले थे। उनके शब्दों को सीधी सपाट भाषा में समझा जाए तो टीम सोनिया (कांग्रेस कार्यसमिति) ने टीम अन्ना और लोकपाल विधेयक का समर्थन करने वालों को लोकतांत्रिक व्यवस्था को बाधित करने वाला मानते हुए सरकार से कहा है कि वह झुके नहीं। अन्ना के एलान-ए-अनशन के संदर्भ में टीम सोनिया (कांग्रेस कार्यसमिति) ने कहा है कि सरकार को सामाजिक संगठन के नाम पर दबाव डालने वालों को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए, अर्थात टीम सोनिया (कांग्रेस कार्यसमिति) ने सरकार को अन्ना पर हमला करने का हुक्म सुना दिया है।
जनार्दन द्विवेदी ने बताया इस बैठक में सोनिया गांधी के अलावा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी, गृहमंत्री पी.चिदम्बरम एवं महासचिव राहुल गांधी सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे, एवं सभी एकमत थे.