Saturday, June 18, 2011
हम सोनिया गांधी से चार सवाल पूछना चाहते हैं: रविशंकर प्रसाद
1:25 AM
shailendra gupta
बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी को निशाना बनाए जाने से खफा बीजेपी ने शुक्रवार को कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि वह तो दरबारी संस्कृति की पोषक रही है, इसी वजह से बीजेपी के एक साधारण कार्यकर्ता के राष्ट्रीय अध्यक्ष तक पहुंचने के सफर को पचा नहीं पा रही। पार्टी ने सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका तो करप्शन के खिलाफ लड़ाई का दावा ही खोखला है। अगर वह सच में करप्शन से लड़ना चाहती थीं तो जब घोटाले हो रहे थे, तब क्यों चुप थीं।
पार्टी के महासचिव रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'हम सोनिया गांधी से चार सवाल पूछना चाहते हैं। वह जनता को बताएं कि जब स्पेक्ट्रम घोटाले में जनता के एक लाख 76 हजार करोड़ रुपये की लूट हो रही थी, तो वह चुप क्यों थीं? इसी तरह कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले में 70 हजार करोड़ रुपये के घोटाले पर शुंगलू कमिटी की रिपोर्ट आने के बाद भी सोनिया चुप क्यों हैं? आदर्श सोसायटी घोटाले की फाइलें एक-एक करके रक्षा मंत्रालय से गायब हो रही हैं, इस पर भी सोनिया क्यों खामोश हैं? राजकुमार चौहान को लोकायुक्त ने दोषी पाया था और हटाने के लिए कहा लेकिन उन्हें बचा लिया गया। इसके बावजूद सोनिया गांधी ने चुप्पी साधे रखी। रविशंकर ने कहा, 'करप्शन से घिर चुकी कांग्रेस बौखला गई है, इसीलिए बीजेपी अध्यक्ष के खिलाफ शर्मनाक और मर्यादाविहीन भाषा का प्रयोग कर रही है। यह बीजेपी में ही हो सकता है कि साधारण कार्यकर्ता भी अध्यक्ष बन जाए। कांग्रेस में तो राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद एक परिवार के लिए सुरक्षित है। गडकरी ने अगर यह कहा कि सोनिया का करप्शन के खिलाफ लड़ने का दावा खोखला है तो इसमें गलत क्या है।






New Delhi Time