![]() |
लिमटी खरे |
Monday, June 27, 2011
देश को फिर मिलेगा कुंवारा प्रधानमंत्री !
3:28 AM
shailendra gupta
लिमटी खरे
कांग्रेस के चतुर सुजान महासचिव राजा दिग्विजय सिंह के वक्तव्यों से कांग्रेस की भविष्य की रणनीति के बारे में अंदाजा लगाने में आसानी हो जाती है राजनैतिक भविष्यवक्ताओं को। राजा के हाल ही के वक्तव्यों से साफ हो गया है कि राहुल पीएम भी बनेंगे और घर भी बसाएंगे। कांग्रेस के अंदर अब यह बहस छिड़ गई कि राहुल घर पहले बसाएंगे या फिर अटल बिहारी बाजपेयी के बाद दूसरे कुंवारे ही प्रधानमंत्री बनेंगे।
गांधी सरनेम वाले दो अन्य लोगों में से राहुल के चचेरे भाई वरूण ने तो सात फेरे ले लिए और दूसरे कांग्रेस के पूर्वोत्तर का काम संभालने वाले अनीष गांधी जिनका राहुल से खून का रिश्ता तो नहीं है पर सरनेम समान है ने भी मायावती के तारणहार सतीश मिश्रा की रिश्तेदार से। अब बच गए हैं राहुल। राहुल की कोलंबियाई मित्र के चर्चे तो हर कांग्रेसी की जुबान पर हैं। कांग्रेसी कहते हैं कि जब उनके पिता राजीव ने इटली की बहू लाई गई तो राहुल भला क्यों पीछे रहें। राहुल के करीबी सूत्रों का कहना है कि राहुल दबे पांव कोलंबिया जाते आते रहते हैं और इसकी भनक उनकी मां सोनिया तक को नहीं लग पाती है।