Tuesday, March 15, 2011
राहुल गांधी के मिशन 2012 को भी कामयाब बनाने, धरती को अग्रणी भूमिका अदा करनी होगी
9:02 AM
shailendra gupta
देश व प्रदेश में जब भी सामाजिक व राजनीतिक परिवर्तन के लिए आवाज उठी, बागी धरती ने उसमें अहम भूमिका निभायी। राहुल गांधी के मिशन 2012 को भी कामयाब बनाने में इस धरती को अग्रणी भूमिका अदा करनी होगी। यह बातें पूर्व मंत्री दल सिंगार यादव ने कही।
वह सोमवार को कांग्रेस भवन पर आयोजित पार्टी के जनपदीय कार्यकर्ता सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। वरिष्ठ नेता डॉ.अवधेश सिंह ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य दिग्विजय सिंह ने जातिवादी ताकतों को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। पूर्व मंत्री बच्चा पाठक ने कहा कि कांग्रेस को मजबूत किये बगैर सूबे की निकम्मी सरकार से निजात पाना सम्भव नहीं। वक्ताओं में पूर्व मंत्री निर्भय नारायण सिंह, प्रदेश सचिव राजीव उपाध्याय,धमेंद्र सिंह, नागेंद्र पाण्डेय, पूर्व मंत्री राजधारी, अशोक पाठक, राम बचन धुसिया, अशोक कुमार सिंह, प्रवीण सिंह बब्बू, बृजेश सिंह गाट, विजेंद्र सिंह, अनूप पाण्डेय, उमाशंकर पाठक, शशिकान्त चतुर्वेदी, ओम प्रकाश पाण्डेय, परमेश्वर गिरि, मधुसूदन श्रीवास्तव, ओम प्रकाश पाण्डेय, रंजीव श्रीवास्तव, डा.शुएबुल इस्लाम आदि शामिल रहे। अपने अध्यक्षीय संबोधन में जिलाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने आश्वस्त किया कि मिशन 2012 को कामयाब बनाने को जी-जान लगा दिया जायेगा। गणेश तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश भर दिया।
राजनीतिक प्रस्ताव
जिलाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने पांच सूत्रीय राजनीतिक प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिसे करतल ध्वनि के बीच पारित किया गया। इसके अंतर्गत जनपद की बदहाली के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए विधान सभावार संघर्ष की घोषणा की गयी। केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रदेश सरकार द्वारा बरती जा रही अनियमितता का विरोध किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की मूर्ति अभी तक न लगाये जाने पर ग्रामवार आंदोलन की घोषणा की गयी।