Friday, May 27, 2011
भविष्यवाणी: 2014 के चुनाव में राहुल के नेतृत्व को शिकस्त मिलने की संभावना
2:44 AM
shailendra gupta
पं.राजकुमार शर्मा,मुंबई
अप्रैल 2012 के पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपने पद का त्याग करना पड सकता है, जिसके कारण प्रधानमंत्री पद के प्रथम और प्रबल दावेदार श्री प्रणव मुखर्जी होंगे। इसलिये एक तरह से यह भी समझा जा सकता है कि वे अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं। सन 2014 के चुनाव में सोनिया जी और राहुल के नेतृत्व को चुनाव में शिकस्त मिलने की संभावना बलवती है।
जिसके कारण चुनाव के कालखंड में देश में एक तीसरा मोर्चा बन सकता है जिसका नेता कोई अंग्रेजी वर्णमाला के एन या एम अक्षर से शुरू होने वाले नामक व्यक्ति देश की शीर्ष पद पर आसीन हो सकता है। लेकिन ये सरकार भी आपसी खींचतान के कारण अपना कार्यकाल पूरा करने में विफल रहेगी और फिर मध्यावधि चुनाव होने के कारण फिर से एक बार कांग्रेस के आने की प्रबल योग बन रहे हैं औऱ देश का नेतृत्व राहुल गाँधी के हाथों सौंपे जाने का योगदान बनता दिख रहा है। इसी दौरान सन 2016 के बाद प्रियंका गाँधी वढेरा की जन्म कुंडली में गुरू और शनी का उच्च योग होने से प्रियंका को राजयोग का मार्ग प्रशस्त होने का योग बन रहा है।
अब तक कई सटीक भविष्यवाणियाँ कर चुके पं.राजकुमार शर्मा ने कुछ समय पहले चल रही राजनीतिक परिस्थिति की भविष्यवाणी की थी जो कि सच साबित हुई। भारत के अतिरिक्त उनके हजारों विदेशी शिष्य भी हैं जो अपने व्यापार औऱ नफा नुकसान के बारे में सलाह लेकर लाभान्वित होकर उनके गुणगान गाते रहते हैं। इन्टरनेट पर उनकी वेबसाइट www. Solutionastrology.com पर अपने समाधान के लिये देखा या व्यक्तिगत मिलने के लिये 9892264733 या फोन नं.022-26733297 पर संपर्क कर समाधान पाने का योग बन सकता है।