कांग्रेस महासचिव का धरना तमाशा
इससे पहले राजनाथ सिंह और प्रकाश जावड़ेकर सहित पार्टी के अन्य नेता इस पूरे मामले में कांग्रेस व बसपा की मिलीभगत बता चुके हैं। राजनाथ ने बुधवार को कहा था कि जब राहुल और दिग्विजय सिंह भट्टा पारसौल पहुंचे तो धारा 144 हटा ली गई और उन्हें धरने पर बैठने की अनुमति दे दी गई। वहीं पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने राहुल पर सीधा हमला बोलते हुए कहा था कि कांग्रेस महासचिव का धरना तमाशा है।
बिल को जल्द संशोधित करने की मांग
जरा राहुल बताएंगे कि जैतापुर मुआवजा मामले का क्या हुआ। उन्होंने तो टप्पल में हड़ताली किसानों से भी कुछ वादे किए थे, जिन्हें आज तक पूरा नहीं किया गया। हालांकि आडवाणी ने भूमि अधिग्रहण बिल को जल्द संशोधित करने की मांग की। आडवाणी के अनुसार मुझे लगता है कि भूमि अधिग्रहण का मुद्दा केवल उत्तर प्रदेश में ही नहीं है, बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों में किसानों की यह गंभीर समस्या बनी हुई है। उन्होंने कहा कि अच्छा होता अगर उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती इस मुद्दे को किसानों के साथ बातचीत के जरिए सुलझातीं।