फिल्म के साथ क्रियेटिव कंसल्टेंट के तौर पर जाने माने फिल्ममेकर इम्तियाज अली इससे जुड़े हैं | डॉ अनिल कुमार शर्मा द्वारा निर्मित इस फिल्म का संगीत अरविंद लायटन ने दिया है और इस फिल्म के गानों को लिखा है आम्रपाली मीडिया विजन की सीइओ डॉ पल्लवी मिश्र ने |
फिल्म के गानों को भूपेन हजारिका, जगजीत सिंह, पीनाज मसानी और दलेर मेहंदी जैसे गायकों ने गाया है | फिल्म आपको 1939 के उस दौर में ले जाता है, जब पूरी दुनिया में अशांति है |जर्मनी को पूरे ईस्टर्न यूरोप तक फैलाने के हिटलर की महत्वकांक्षा काफी हिंसक और अमानवीय होती जा रही थी | दूसरी तरफ भारत, ब्रिटिश राज की गुलामी से आजाद होने के लिए संघर्ष कर रहा था, जहां महात्मा गांधी लगातार अपने देशवासियों से अहिंसा का पक्ष लेने की ही अपील कर रहे थे |