उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि यमुनानगर की सड़कों की ओर भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि यमुनानगर भी हरियाणा का ही एक हिस्सा है। उमेश ने सरकार से मांग की है कि भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश किया जाना चाहिए और भगवान परशुराम जयंती को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाए। उमेश कुमार ने बताया कि जल्द ही एक ब्राह्मण सम्मेलन राज्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रदेश के तमाम ब्राह्मणों संबंधी संगठनों को एक मंच पर लाया जाएगा। इस अवसर पर गुलशन शर्मा, राजेंद्र वाल्मीकि आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Friday, February 18, 2011
ब्राह्मणों को राहुल गाँधी से न्याय की उम्मीद
1:02 AM
shailendra gupta
यमुनानगर
दैनिक ट्रिब्यून
आल इंडिया कांगे्रस कमेटी के सदस्य व आर्थिक आधार पर ब्राह्मणों को आरक्षण देने के मामले पर बनी कमेटी के संरक्षक उमेश शर्मा का कहना है कि ब्राह्मणों को आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाए क्योंकि ब्राह्मणों की सदा ही हर क्षेत्र में उपेक्षा हुई है। साथ ही उन्होंने कहा कि यमुनानगर जिला हरियाणा में ही पड़ता है, इसलिए हरियाणा के मुख्यमंत्री को चाहिए कि रोहतक की तरह यहां का भी विकास करवाएं। शर्मा यहां कांग्रेसी नेता एनके शर्मा के दो पुत्रों की मौत पर दु:ख व्यक्त करने एवं भगवान परशुराम का मन्दिर बिलासपुर में तैयार करवाने मे मुख्य भूमिका अदा करने वाले कैप्टन वासुदेव रतन शर्मा का हालचाल पूछने आए थे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए ब्राह्मण नेता ने कहा कि सभी समुदाय अपने लिए आरक्षण की मांग कर रहे हैं, लेकिन हम आर्थिक रूप से आरक्षण के पक्षधर हैं। उन्होंने कहा कि जाम लगाकर या कानून व्यवस्था को हाथ में लेकर समस्याओं का समाधान नहीं होता, इसलिए वह बातचीत द्वारा आरक्षण की मांग को पूरा करवायेंगे। उन्होंने बताया कि इस मांग को लेकर वह राहुल गांधी को भी मिल चुके हैं और उन्हें उम्मीद है कि ब्राह्मणों को उनका हक मिलेगा।उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि यमुनानगर की सड़कों की ओर भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि यमुनानगर भी हरियाणा का ही एक हिस्सा है। उमेश ने सरकार से मांग की है कि भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश किया जाना चाहिए और भगवान परशुराम जयंती को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाए। उमेश कुमार ने बताया कि जल्द ही एक ब्राह्मण सम्मेलन राज्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रदेश के तमाम ब्राह्मणों संबंधी संगठनों को एक मंच पर लाया जाएगा। इस अवसर पर गुलशन शर्मा, राजेंद्र वाल्मीकि आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।