Saturday, April 2, 2011
राहुल गांधी की सादगी के कायल हो गए लोग
4:03 AM
shailendra gupta
पिंजौर.
bhaskar.com
मोहाली में भारत और पाकिस्तान में हुए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच का आनंद लेने के बाद राहुल गांधी ने पिंजौर के मुगल गार्डन में रात बिताई। राहुल बुधवार रात करीब डेढ़ बजे गार्डन में पहुंचे।
पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने राहुल को गार्डन में सबसे ज्यादा सुविधाजनक और महंगा महाराजा सुइट दिखाया, जबकि राहुल ने सबसे कम बजट वाला कमरा पसंद किया, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से राहुल को वहां नहीं रहने दिया गया, फिर राहुल ऑर्डिनरी कमरे में रहे। वे चार दोस्तों के साथ गार्डन में रुके।
वीरवार सुबह वे गार्डन में घूमे और रंग महल की छत पर चढ़कर गार्डन और आसपास की पहाड़ियों का नजारा देखते रहे। गार्डन की सुंदरता की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर में शालीमार गार्डन की तरह ही यह अद्भुद गार्डन है। राहुल के आसपास पुलिस, मीडिया व स्थानीय कांग्रेसी नेताओं को फटकने भी नहीं दिया गया। गार्डन में एसडीएम वंदना दिसोदिया, तहसीलदार नरेश कुमार, डीएसपी मुकेश मल्होत्रा व गार्डन के अधिकारी भी मौजूद थे।
जिला परिषद के चेयरमैन राजेश कोना, कांग्रेसी नेता मलविंद्र कालू समेत कई लोग गार्डन के बाहर गुलदस्ता लेकर खड़े रहे, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के चलते किसी को राहुल से मिलने नहीं दिया गया। गार्डन में घूमते समय बाहर से आए पर्यटक राहुल गांधी से उत्साहित होकर मिले। गांधी ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाए। जाते समय राहुल गांधी पर्यटन विभाग के कर्मचारियों से हाथ मिलाकर गए। वीरवार सुबह करीब 10.30 बजे राहुल गांधी और उनके दोस्त बिना लाल बत्ती लगी चार निजी गाड़ियों में चले गए और पीछे छोड़ गए लोगों के लिए अपने सादगीभरे व्यवहार की चर्चा।





New Delhi Time